यहां मुर्दा चला रहा ट्रैक्टर, परिवार को मिला कागज तो उड़ गए होश

यहां मुर्दा चला रहा ट्रैक्टर, परिवार को मिला कागज तो उड़ गए होश

सूरजपुर : इस दुनिया में कुछ भी मुमकिन है.ऐसा कुछ भी नहीं जो मुमकिन ना हो.नामुमकिन को मुमकिन बनने में वक्त लगता है.लेकिन एक ना एक दिन असंभव सी चीज संभव हो जाती है. आपने मौत के बाद क्या किसी को वापस आते देखा या सुना है.आपका जवाब होगा बिल्कुल भी नहीं लेकिन हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं उसमें मौत के बाद एक शख्स वापस दुनिया में आया है. वो अकेला नहीं बल्कि ट्रैक्टर के साथ आईए जानते हैं. आखिर ये अजीब घटना कहां की है.

क्या है इस नोटिस में परेशानी ?: अब जरा असल मुद्दे में आते हैं.दरअसल जिस व्यक्ति रामरति के नाम पर ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने का नोटिस आया है.उस व्यक्ति की सालों पहले मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी भी दी जा चुकी है.और तो और जिस नोटिस में रामरति को ट्रैक्टर का मालिक बताया जा रहा है,परिवार की माने तो ट्रैक्टर लेने वाले ने उसे अपना गारंटर बनाया था.लिहाजा वो ट्रैक्टर भैयाथान निवासी केवला अपने बेटे के साथ लेकर जा चुका है. यानी यहां भी परिवार के साथ धोखाधड़ी हुई.जिस ट्रैक्टर का मालिक रामरति को बनाया गया था,दरअसल उसे ये पता था कि वो सिर्फ गारंटर है.

इधर जनप्रतिनिधियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो तहसीलदार और अफसरों से मिलकर सारी बात को रखा गया.जिसके बाद ये सामने आया कि जिस फाइल से ट्रैक्टर को निकाला गया था,वो फाइल ही विभाग में नहीं है.वहीं एसडीएम की माने तो यदि किसी परिवार के साथ धोखाधड़ी हुई है तो इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच कराई जाएगी.जो भी मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

रामरति को जिस ट्रैक्टर का गारंटर होना था,धोखे से उसे मालिक बना दिया गया.यही नहीं ट्रैक्टर का इस्तेमाल भले ही रामरति का परिवार नहीं कर रहा हो,लेकिन लोन की रकम और नोटिस ने पूरे परिवार का जीना मुहाल कर रखा है. परिवार ने मांग की है कि जिसने भी रामरति के साथ धोखाधड़ी की है,उसे सजा मिलनी चाहिए.

Chhattisgarh