4800 रुपये के वेतन पर ज्वाइन की थी नौकरी, CBI को पत्नी के नाम पर मिली 4 करोड़ की संपत्ति

4800 रुपये के वेतन पर ज्वाइन की थी नौकरी, CBI को पत्नी के नाम पर मिली 4 करोड़ की संपत्ति

सीबीआई ने रायपुर में भारतीय लेखा परीक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के ठिकानों पर छापा मारा। पटेल पर पत्नी के नाम पर करीब 4 करोड़ रुपये की संपत्तियां अर्जित करने का आरोप है। सीबीआई ने दस्तावेजों की जांच की और भ्रष्टाचार की पुष्टि की है।

सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने जारी बयान में कहा है कि वीरेंद्र ने 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी। इस दौरान उसका वेतन 4,800 रुपये था। वह नौकरी के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसने 31 जुलाई 2007 से 31 मई 2024 के बीच पत्नी के नाम पर तीन करोड़ 89 लाख 54 हजार रुपये की चल, अचल संपत्तियां अर्जित की हैं।

अधिकारी के कार्यकाल के दौरान डीए अकाउंट की जांच में एक करोड़ 47 लाख 50 हजार 143 रुपये पाए गए। सीबीआई की टीम तीनों ठिकानों पर देर रात तक दस्तावेज खंगाले।

Chhattisgarh