शनिवार की शाम जिले में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी है. इस हादसे में लगभग 14 मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर पिकनिक के लिए अम्बिकापुर मैनपाट जा रहे थे. घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है.
मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर : जानकारी के अनुसार, धमतरी कृषि मंडी में हमाल का काम करने वाले मजदूर शनिवार की शाम मैनपाट के लिए रवाना हुए थे. तभी भखारा के कुसमरा गांव के पास मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. ठोकर से बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 56 मजदूर सवार थे. बस में सवार 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
हादसे में दर्जनों मजदूर घायल : हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल मजदूरों को तत्काल बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को को जिला अस्पताल धमतरी में इलाज के लिये पहुंचाया गया. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई थी, जिसे पुलिस ने बहाल किया है.