कटघोरा वन मंडल में 48 हाथी कोरबी वन परिक्षेत्र के जंगल में एक साथ नजर आए. मंगलवार के बाद बुधवार को भी ग्राम पंचायत रोदे के बड़काबहरा और अन्य गांव के पास हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिक तादाद में हाथियों को देख कुछ लोगों ने वीडियो बनाया. अचानक हाथी चिंघाड़ते हुए उन्हें दौड़ाने लगा. यह घटना भी कमरे में कैद हो गई. फिलहाल वन अमला इन हाथियों पर नजर बनाकर रखे हुए है.
3 अलग-अलग दल के हाथी दिखे एक साथ: अब तक तीन अलग-अलग दल में ये सभी हाथी घूम रहे थे, जिनके एक साथ मिल जाने की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. हाथियों के दल ने रोदे और पोड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के खेतों में पहुंचकर 13 से अधिक किसानों के धान की फसल को रौंद दिया है. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है.
फसल देखने पहुंचे तब मिली जानकारी: हाथियों द्वारा खेतों में फसल रौंदे जाने की जानकारी सुबह किसानों को लगी. जब वे फसल को देखने खेतों में पहुंचे. वहां लहलहाती फसल के बजाय उसे रौंदा हुआ पाया. खेतों में बड़ी संख्या में हाथियों के पैरों के निशान भी थे. उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि क्षेत्र में मौजूद हाथियों ने उनकी मेहनत पर पानी फेरा है. पीड़ित किसानों इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.