क्या तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है दुनिया? इजरायल ने लेबनान पर जमीनी हमले के दिए संकेत

क्या तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है दुनिया? इजरायल ने लेबनान पर जमीनी हमले के दिए संकेत

इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बड़े हमले की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इस हमले को लेकर तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. इजरायल ने अपने सैनिकों से हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को भी कहा है.

इजरायल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने एक टैंक ब्रिगेड से बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि वे लेबनान में प्रवेश की संभावना के लिए जमीन तैयार करने के लिए लेबनान को निशाना बना रहे हैं.

इजरायली सेना ने कहा कि उसने पिछले तीन दिनों में लेबनान में हिजबुल्लाह के 2,000 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है.

इजरायल की ये चेतावनी तब आई है जब हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी के मुख्यालय को निशाना बनाया है. गाजा पर इजरायल के हमले के करीब साल भर में यह पहला ऐसा वाक्या है जब उसने किसी बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.

इजराइल के करीबी सहयोगी अमेरिका ने कहा कि उसे नहीं लगता कि लेबनान में इजराइली सैनिकों का जमीनी अभियान के करीब हैं. डिप्टी पेंटागन प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा नहीं लगता कि कुछ निकट हैं. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मध्य पूर्व में “पूरी तरह से युद्ध” की संभावना के बारे में चेतावनी भी दी है.

बुधवार देर रात जारी देशों के एक संयुक्त बयान के अनुसार अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और कुछ अन्य साझेदार देशों ने इजरायल-लेबनान सीमा पर तत्काल 21 दिन के युद्धविराम का आह्वान किया है.

हिजबुल्लाह का समर्थन करने वाले ईरान ने इजरायल के हमलों की निंदा की और कहा कि मध्य पूर्व इन दिनों पूरी तरह से तबाही का सामना कर रहा है. ईरान ने यह भी चेतावनी दी कि अगर इजरायल ने अपना हमला बढ़ाया तो तेहरान हर तरह से लेबनान का समर्थन करेगा.

इन सबके बीच, भारत ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने का कड़ा आग्रह किया है. बेरूत में भारतीय दूतावास ने भी लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी है और लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है

International