ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने तेहरान में एक बैठक के दौरान अमेरिका और कुछ अन्य यूरोपीय देशों के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.
उन्होंने ने इसराइल-हिज़्बुल्लाह और हमास के बीच चल रहे युद्ध और क्षेत्रीय तनाव के लिए अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि ये देश क्षेत्र में शांति लाने का झूठा दावा करते हैं.
उन्होंने कहा है, उन्हें क्षेत्र से ‘दफा हो जाना’ चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थित देश शांति के साथ रह सकें.
ख़ामेनेई ने कहा कि वो हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने का शोक मना रहे हैं.
ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि मंगलवार को इसराल पर मिसाइलें दागने का आदेश देश के सुप्रीम लीडर ने दिया था जो अभी एक सुरक्षित जगह पर हैं.