छत्तीसगढ़ में लगभग 9 घंटे तक चली देश की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ में अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। सबड़े बड़ी और खास बात ये है कि इस नक्सल ऑपरेशन में शामिल हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं। वो 31 नक्सलियों के शव को कंधे पर रखकर पैदल चलते हुए जगदलपुर पहुंच चुके हैं। हम अपने पाठकों को यहां पर दस बिंदुओं में बता रहे हैं कि कि इस बड़े नक्सल एनकाउंटर में अब तक क्या-क्या हुआ।
- पूर्वी बस्तर/अबुझमाड़ डिवीजन के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बार्डर के बारसूर पीएसके ग्राम थुलथुली के जंगल और जिला नारायणपुर के ओरछा पीएस के ग्राम नेंदूर के जंगलों में यह बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। 30 से 40 नक्सलियों की ओर से नक्सल रणनीति बनाने के लिए बैठक लेने की सूचना पर 350 से ज्यादा जवान
तीन अक्टूबर को सर्चिग पर निकले थे।
सुबह 11 बजे के करीब जवानों ने वहीं भोजन बनाकर खाया।
इसके बाद शुक्रवार दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक एनकाउंटर चलाया गया।
शुक्रवार की रात 9 बजे तक 28 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये।
आज शनिवार की सुबह में 3 और नक्सलियों के शव बरामद किये गये। इस तरह 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। जवान इन शवों को कंधे पर रखकर लेकर जगदपुर आ चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 नक्सली घायल हुए हैं। 94 से ज्यादा नक्सली भाग निकले, कुल 150 से ज्यादा नक्सली जुटे थे।
उर्मिला पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वह DKSZC एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज थी। अभी तक 15 शिनाख्तगी में DKSZC के अलावा दो कैडर 8 लाख इनामी डीबीसीएम एवं 9 कैडर पीएलजीए कंपनी 6 के भी शामिल। शेष की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।
मुठभेड में डीकेएसजेडसी, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कई कैडर सहित 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद। सर्चिंग करने पर अलग-अलग स्थानों से शव बरामद किये गये हैं।
मारे गये नक्सलियों के नाम व पद
- नीति, DKSZC
- सुरेश सलाम, डीवीसीएम
- मीना माडकम, डीवीसीएम
- अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
- सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
- बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6
- सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
- सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
- फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
- बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
- सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
- जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6
- रामदेर, एसीएम
- सुकलू उर्फ विजय एसीएम
- जमली एसीएम
- सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी
इन 16 नक्सलियों पर 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है। - ये हथियार सर्चिग में बरामद
1 नग एलएमजी
4 नग एके-47
6 नग एसएलआर
3 नग इंसास
2 नग कैलिबर-303 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद
बड़ी संख्या में आटोमेटिक हथियार जब्त