दीपा करमाकर ने लिया संन्यास, बोलीं- बहुत सोचने के बाद ये निर्णय लिया

दीपा करमाकर ने लिया संन्यास, बोलीं- बहुत सोचने के बाद ये निर्णय लिया

महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ने सोमवार को संन्यास का एलान किया है. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद ये निर्णय लिया है.

उन्होंने समर्थन के लिए त्रिपुरा सरकार, जिम्नास्टिक फेडरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण का धन्यवाद किया.

दीपा करमाकर ने कहा, “मैं भले ही रिटायर हो रही हूं लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा. मैं चाहती हूँ कि इस खेल को कुछ वापसी दे सकूं.”

दीपा करमाकर ने कहा, “मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था क्योंकि तब मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूँ, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता.”

दीपा करमाकर कौन हैं?

दीपा करमाकर को रियो 2016 के ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला जिमनास्ट बनीं थीं. कर्माकर ने 6 साल की उम्र से ही जिमनास्ट करना शुरू कर दिया था.

National Sports