भारत और मालदीव के बीच हुए ये अहम समझौते

भारत और मालदीव के बीच हुए ये अहम समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि पीएम और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के बीच हुई मुलाकात में कई समझौते हुए हैं.

कौन से समझौते हुए हैं

भारत और मालदीव के बीच 40 करोड़ डॉलर का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है.
देश के राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी और मालदीव के नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिसिंग एंड लॉ एनफोर्समेंट के बीच एमओयू हुआ है
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीबीआई और मालदीव के एंटी करप्शन कमीशन के बीच एमओयू हुआ है
खेल और युवा मामले मामले में आपसी सहयोग को लेकर भारत और मालदीव के बीच एमओयू हुआ है

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं. भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है.

उन्होंने कहा कि ‘नेबरहुड फर्स्ट’ की नीति और ‘सागर’ विजन में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है.

प्रधानमंत्री ने बताया कि मालदीव में रूपे कार्ड कार्ड लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में, भारत-मालदीव को यूपीआई से भी जोड़ने के लिए काम किया जायेगा.

रविवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की चार दिवसीय भारत यात्रा शुरू हुई है. मुइज़्ज़ू का दौरा 10 अक्टूबर को खत्म हो रहा है.

Chhattisgarh