बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले डीसीपी क्राइम ब्रांच ने क्या कहा

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले डीसीपी क्राइम ब्रांच ने क्या कहा

शनिवार रात को हुई एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीक़ी हत्या के मामले में डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाड़े ने प्रेस वार्ता की है.

डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाड़े ने कहा है, “घटनास्थल पर तीन लोगों ने फायरिंग की थी, जिसमें से दो लोग पकड़े गए हैं और एक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.”

रिमांड एप्लीकेशन में दो लोगों की तलाश जारी रहने के सवाल पर डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा है “रिमांड एप्लीकेशन में क्या बातें कही गई हैं, उनके बारे में मैं यहाँ पर डिटेल में नहीं बोल सकता हूं. वह जांच का हिस्सा है.”

उन्होंने कहा है, “क्राइम ब्रांच की तरफ से 15 टीमें बाहर हैं. हर एक एंगल से हम इसकी जांच कर रहे हैं. जहां जहां पर हमें बाहर की पुलिस की सहायता चाहिए, वहां सहायता ली जा रही है.”

डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा है, “इस घटना में लॉरेंश बिश्नोई गैंग का जो रोल है उसके बार में हम जांच कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा है, “तकनीकी जांच, जमीनी जांच और चीजों का सहारा लेते हुए हम अभी इस केस की जांच कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा है, “तकनीकी जांच, जमीनी जांच और चीजों का सहारा लेते हुए हम अभी इस केस की जांच कर रहे हैं.”

डीसीपी कहा है कि अभियुक्तों के पास से दो पिस्टल और 28 गोलियां बरामद हुई हैं और हमें 21 अक्तूबर अभियुक्तों की कस्टडी मिली है.

एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को मुंबई के बांड्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Crime National