रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, इस दिन होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, इस दिन होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखें घोषित की हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, और 23 नवंबर को मतगणना होगी। रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को उपचुनाव और 23 नवंबर को मतगणना होगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों की सूची और चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है। यहां 20 नवंबर को वोटिंग है, जबकि 23 नवंबर को काउंटिंग की तारीख का ऐलान किया गया है।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। यहां भी मतगणना 23 नवंबर को होगी।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। इस सीट पर उपचुनाव होने हैं। वोटिंग की तारीख 13 नवंबर घोषित की गई है, जबकि काउंटिंग यहां भी 23 नवंबर को होगी।

Chhattisgarh