अमेरिका ने कहा 30 दिन में ग़ज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाए इसराइल वरना सैन्य समर्थन में कटौती को रहे तैयार

अमेरिका ने कहा 30 दिन में ग़ज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाए इसराइल वरना सैन्य समर्थन में कटौती को रहे तैयार

अमेरिका ने इसराइल को एक पत्र के ज़रिए ग़ज़ा में मानवीय सहायता की पहुंच बढ़ाने के लिए 30 दिनों का वक़्त दिया है.

ऐसा ना होने पर अमेरिका ने अपनी मदद को रोकने की चेतावनी दी है. अमेरिका ने रविवार को ही इसराइल को यह पत्र भेजा है. यह अभी तक इसराइल के लिए अमेरिकी की सबसे सख़्त चेतावनी है.

हाल ही में इसराइल ने ग़ज़ा के उत्तरी हिस्से में बड़े पैमाने पर हमले किये थे. कथित तौर पर इन इसराइली हमलों में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. जिसके बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है.

अमेरिका की लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि वह ग़ज़ा के इलाक़े में बिगड़ती मानवीय स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है. साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि उस क्षेत्र में भेजी जा रही लगभग 90 फ़ीसदी मानवीय सहायता को इसराइल ने या तो रोका है या फिर बाधित किया है.

वहीं एक इसराइली अधिकारी के मुताबिक़, इसराइल फिलहाल अमेरिका के पत्र की समीक्षा कर रहा है और वह इसे गंभीरता से ले रहा है.

हालांकि इसराइल ने पहले कहा था कि वह ग़ज़ा में हमास के लड़ाकों को निशाना बना रहा है और वह मानवीय सहायता नहीं रोक रहा है.

International