बिहार के सिवान और सारण में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई

बिहार के सिवान और सारण में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई

बिहार के सिवान और सारण ज़िले में ज़हरीली शराब की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.

इसमें सिवान ज़िले में मृतकों की संख्या 28 है. सिवान में ज़हरीली शराब के 79 पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें से 28 मरीजों की मौत हो गई.

सारण जिले में ज़हरीली शराब के 31 पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से सात मरीजों की मौत हो गई है.

राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों में चल रही उच्चस्तरीय जांच की समीक्षा की है.

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने साल 2016 में ही शराबबंदी क़ानून को लागू किया था.

इस पूरे मामले पर बिहार के डीजीपी आलोक राज ने कहा था, “राज्य सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और बिहार पुलिस सख़्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है.”

डीजीपी ने कहा, “घटना की जानकारी मिलने पर बिहार पुलिस के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया गया है.”

National