हमास नेता याह्या सिनवार की मौत पर ईरान ने क्या कहा?

हमास नेता याह्या सिनवार की मौत पर ईरान ने क्या कहा?

एक इसराइली हमले में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है. इसको लेकर ईरान के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची ने कहा “याह्या सिनवार को मौत का डर नहीं था. ग़ज़ा में उनकी शहादत हुई. उन्होंने बहादुरी से अंत तक जंग के मैदान में लड़ाई लड़ी.”

उन्होंने कहा, “उनकी (याह्या सिनवार) आखिरी तस्वीर डराने वाली नहीं बल्कि क्षेत्र में फ़लस्तीनी और गैर-फ़लस्तीनी विद्रोही लड़ाकों के लिए प्रेरणा है.”

उन्होंने कहा, “हम और विश्व भर के अनगिनत लोग उनके निस्वार्थ भाव से फ़लस्तीनियों को मुक्त कराने के लिए किए गए संघर्ष को सलाम करते हैं.”

“शहीद हमेशा जिंदा रहते हैं.”

हमास के डिप्टी लीडर ख़लील अल-हय्या ने अपने गुट के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि शुक्रवार को की है. इसराइली सेना ने गुरुवार को कहा था कि उसके एक हमले में ग़ज़ा में मौजूद हमास के नेता याह्या सिनवार मारे गए हैं.

International