ईरान पर इसराइली हमले की योजना के दस्तावेज़ लीक होने की अमेरिका कर रहा है जांच

ईरान पर इसराइली हमले की योजना के दस्तावेज़ लीक होने की अमेरिका कर रहा है जांच

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने यह पुष्टि की है कि अमेरिका, ईरान पर इसराइली हमले की योजना से जुड़े लीक दस्तावेज़ों की जांच कर रहा है.

लीक हुए दस्तावेज में ईरान पर इसराइली हमले की योजनाओं को लेकर अमेरिकी आकलन मौजूद था.

कथित तौर पर पिछले हफ़्ते लीक हुए दस्तावेज़ों को ऑनलाइन पब्लिश भी कर दिया गया था.

पिछले हफ़्ते पब्लिश हुए दस्तावेजों में एक अक्तूबर को हुए ईरान के मिसाइल हमले के जवाब की तैयारी करने इसराइली मिलिट्री की तस्वीरें शामिल हैं.

बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस के मुताबिक़, इन दस्तावेज़ों को केवल अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के फाइव आइज़ खुफ़िया गठबंधन के साथ ही साझा किया जा सकता है.

अक्तूबर की शुरुआत मे ही ईरान ने इसराइल पर हमला किया था. अपने हमले में ईरान ने इसराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी.

साल 2024 में ईरान का इसराइल पर किया गया यह दूसरा हमला था. इससे पहले अप्रै

International