लेबनान में सक्रिय चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि तीन हफ़्ते पहले हुए इसराइली हमले में उसके अगले नेता और हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफ़िद्दीन मारे गए हैं.
इसराइली सेना ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हमला कर हाशिम सैफ़िद्दीन को मार दिया है.
हिज़्बुल्लाह ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “यह एक महान नेता और महान शहीद का शोक था, जिन्होंने एक सम्मानजनक जीवन जिया.”
इसराइली हमले के बाद हिज़्बुल्लाह के अधिकारियों ने कहा था कि 4 अक्टूबर को बेरूत के एयरपोर्ट के नजदीक हवाई हमले के बाद उनका सैफ़िद्दीन से संपर्क टूट गया था.
हाशिम सैफ़िद्दीन नसरल्लाह के कज़न थे. उन्होंने ईरान में धार्मिक शिक्षा ली थी.
उनके बेटे की शादी ईरान के सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से हुई थी. 2020 में इराक़ में एक अमेरिकी हमले में सुलेमानी मारे गए थे.