रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 25 अक्टूबर को रायपुर प्रवास पर पहुंच रही है। वे दो दिन 26 अक्टूबर तक राजभवन की मेहमान रहेगी और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रूट प्लान तैयार किया है। आज पहले दिन राष्ट्रपति 11 बजे माना विमानतल पहुंचने के बाद रिंग रोड एक होते हुए एम्स पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी फिर दोपहर एक बजे वहां से काफिले के साथ निकलकर भोजन के लिए राजभवन जाएंगी।
इसके बाद दोपहर तीन बजे डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेगी,जबकि शाम चार बजे डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कालेज से निकल कर पुरखौती मुक्तांगन,नवा रायपुर जायेगी। इन कार्यक्रमों के लिए आज 25 अक्टूबर की दोपहर से लेकर शाम तक राष्ट्रपति का काफिला रिंग रोड से होकर डीडीनगर, गोलचौक के रास्ते से चार बार गुजरेगा। इस दौरान पूरे मार्ग को आम यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान जिन दोपहिया, चार पहिया वाहन चालक को रिंग रोड से आना जाना करना है, वे वैकप्लिक मार्ग का इस्तेमाल करे, अन्यथा परेशानी होगी। वहीं भारी मालवाहक वाहनों का इन रास्तों पर आवागमन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। भारी मालवाहक वाहन चालक इस दौरान टाटीबंध-सिलतरा बायपास से होकर रिंगरोड नंबर तीन से आवागमन कर सकेंगे।
एडिशनल एसपी यातायात ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रायपुर प्रवास को ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पुलिस के साथ यातायात के जवान उनके आने-जाने रूट पर तैनात रहेंगे। 25-26 अक्टूबर को वीआइपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।