दीवाली के चलते इस बार राज्योत्सव का मुख्य आयोजन चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर में किया जाएगा। इसमें शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे। जबकि अंतिम दिन अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार के बताया कि राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। दीवाली के कारण आयोजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि एक तारीख से ही उत्सव का नजारा सरकारी दफ्तरों में दिखने लगेगा।
राज्योत्सव के दौरान सरकारी दफ्तरों में होगी लाइटिंग
बतादें कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि, जिला मुख्यालयों पर पांच नवंबर को एक दिन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की परफार्मेंस होंगी। एक से छह नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी सरकारी दफ्तरों में लाइटिंग की जाएगी।
जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, सांसदों, विधायक, जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। राज्योत्सव स्थल पर कई विभागों की तरफ से योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
फिल्म जगत के ये गायक होंगे आकर्षण के केंद्र
राज्योत्सव में फिल्म जगत के विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें संस्कृति संध्या के लिए बॉलीवुड सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता आकर्षण का केंद्र होंगे। सांस्कृतिक संध्या में चार नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी (शान) का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पांच नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का कार्यक्रम होगा। छह नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।
राज्योत्सव स्थल पर जलेंगे 10 हजार दीये
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का पहला राज्योत्सव चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर में मनेगा। चार से छह नवंबर तक आयोजित इस उत्सव को देखने के लिए आम लोगों को रियायत दर पर बस की सुविधा मिलेगी। राज्योत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि प्रदेशवासी राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। सीएम ने एक नवंबर को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव उत्सव मनाने की अपील की है। राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर, अटलनगर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी शहरों और गांव में नागरिकों से भी एक नवंबर की शाम को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की है।