स्पेन में आई भीषण बाढ़ से अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत

स्पेन में आई भीषण बाढ़ से अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत

स्पेन में आई भीषण बाढ़ की वजह से अभी तक पूरे देश में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई है और कई सारे लोग लापता भी हैं.

मंगलवार को स्पेन के पूर्वी प्रांत वालेंसिया और उसके आस-पास के इलाक़ों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से स्थितियां और भी ज़्यादा ख़राब हो गई हैं.

इस बारिश में कई सारे पुलों और इमारतों को नुकसान हुआ है. अपनी जान बचाने के लिए लोगों को छतों या पेड़ों पर भी चढ़ना पड़ा.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. सरकार का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग लापता हैं.

वालेंसिया में कम से कम 92 मौतें दर्ज की गईं, जबकि वालेंसिया के पश्चिम में कैस्टिला-ला मंचा में दो और मलागा में एक 71 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति की मौत हो गई.

स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1973 में आई बाढ़ के बाद सबसे ज़्यादा है. साल 1972 में आई बाढ़ में 150 लोगों के मरने का अनुमान था.

International