कमला हैरिस को मिली चुनावी हार के बाद देश के नाम संबोधन में जो बाइडन ने क्या कहा?

कमला हैरिस को मिली चुनावी हार के बाद देश के नाम संबोधन में जो बाइडन ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया है.

जो बाइडन ने कहा, “एक देश किसी एक को या दूसरे को चुनता है. हमें देश की पसंद स्वीकार है. आप केवल तभी अपने देश को प्यार नहीं कर सकते जब आप जीतें. आप केवल तभी अपने पड़ोसी को पसंद नहीं करेंगे, जब आप उनसे सहमत हों.”

“हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था निष्पक्ष है.”

बाइडन ने इस दौरान कमला हैरिस की सराहना की. उन्होंने कहा, “हम सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था छोड़कर जा रहे हैं. हमारे पास कार्यकाल के 74 दिन बचे हैं.”

International