महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अजित पवार की ‘वापसी’ पर सुप्रिया सुले क्या बोलीं?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अजित पवार की ‘वापसी’ पर सुप्रिया सुले क्या बोलीं?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोर-शोर पर हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की वापसी को लेकर बयान दिया.

सुप्रिया सुले ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “राजनीतिक तौर पर ये कहना मुश्किल है. जब तक वो बीजेपी के साथ ये आसान नहीं होने वाला क्योंकि हमारी विचारधारा एक दूसरे से बहुत अलग है.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने भी हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि भतीजे अजित पवार का पार्टी छोड़कर जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा था. लेकिन अब उन्हें भरोसा है कि अजित पवार वापस नहीं आएंगे.

महाराष्ट्र में मुख्य मुक़ाबला महाविकास अघाड़ी (उद्धव ठाकरे की शिव सेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी) और महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी) के बीच है.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

National