नाइजीरिया पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

नाइजीरिया पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया, ब्राज़ील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा शुरू हो गई है.

इस यात्रा के अपने पहले पड़ाव में नरेंद्र मोदी शनिवार की रात नाइजीरिया की राजधानी अबूजा पहुंचे.

अबूजा एयरपोर्ट पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनाबू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री ने इस अगवानी के लिए नाइजीरिया के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के और गहरा होने की उम्मीद भी जताई.

प्रधानमंत्री ने अपनी एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति तिनाबू का शुक्रिया. थोड़ी देर पहले नाइजीरिया पहुंचा. गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं. उम्मीद है यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता और संबंधों को और गहरा करेगी.

नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

अपनी नाइजीरिया की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील रवाना होंगे. वहां पर वह जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

प्रेस रिलीज के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली के बुलावे पर वहां जाएंगे. यह पिछले 50 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा भी होगी

International