रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे मार्ग पर आज बड़ा हादसा हो गया. मंत्री रामविचार नेताम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मंत्री जी को इस हादसे में गंभीर चोटें आई है. जबकि उनका पीएसओ घायल है. उसे रायपुर रेफर किया गया है. बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
मंत्री की गाड़ी के उड़े परखच्चे: बताया जा रहा है कि मंत्री जी की गाड़ी जेवरा के पास दुर्घटना का शिकार हुई है. वह बेमेतरा से रायपुर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ है. उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सभी लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रीजी की गाड़ी की भिड़ंत पिकअप वाहन से हो गई. जिसकी वजह से मंत्रीजी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
जेवरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी का इनोवा वाहन पिकअप वाहन के साथ टकरा गया. मंत्री जी के हाथ में चोट आई है. वहीं वाहन में मौजूद 2 स्टाफ भी घायल हुए हैं. जिन्हें सिमगा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है: मनोज कुमार तिर्की SDOP बेमेतरा
रामविचार नेताम शुक्रवार को कवर्धा में कार्यक्रम खत्म कर कवर्धा से रायपुर लौट रहे थे. इस दौरान बेमेतरा के जेवरा के पास उनका वाहन पिकअप वाहन से टकरा गया. इस हादसे में मंत्री जी घायल हो गए. उन्हें तत्काल सिमगा अस्पताल लेकर जाया गया. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से रायपुर रेफर किया गया है. पिकअप वाहन के ड्राइवर की तलाश की जा रही है. हादसे की जांच की जा रही है: रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा
रायपुर के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती: मंत्री रामविचार नेताम को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना की जानकारी में जुट गई है. पिकअप वाहन के ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है. मंत्रीजी को तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायपुर में भर्ती कराने के बाद सीएम साय उन्हें देखने पहुंचे
सीएम विष्णुदेव साय और पूरी कैबिनेट पहुंची अस्पताल: मंत्री रामविचार नेताम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि उन्होंने रामविचार नेताम से मुलाकात की है, साथ ही परिजनों से भी बात की है. चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रामविचार नेताम खतरे के बाहर हैं, उन्होंने उनसे बात की. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी अस्पताल पहुंचे और मंत्री का हालचाल जाना. रमन सिंह ने कहा रामविचार नेताम बिल्कुल ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने उनसे बातचीत भी की है. साय सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी कृषि मंत्री का हालचाल जानने पहुंचे.
हादसे से एक घंटे पहले बेमेतरा में रुके थे रामविचार नेताम: हादसे से करीब एक घंटे पहले कृषि मंत्री रामविचार नेता और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा रेस्ट हाउस में मिले थे. बेमेतरा रेस्ट हाउस में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू और साजा विधायक ईश्वर साहू ने भी मंत्री राम विचार नेता से सौजन्य मुलकात की थी. बेमेतरा से जैसे ही वो आगे बढ़े उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.