विश्व रग्बी के एजुकेटर मुख्तार आलम ने राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल अधिशिक्षण, निर्णयन एवं प्राथमिक उपचार की बारीकियां सिखाई….

विश्व रग्बी के एजुकेटर मुख्तार आलम ने राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल अधिशिक्षण, निर्णयन एवं प्राथमिक उपचार की बारीकियां सिखाई….

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय अधिशिक्षण (कोचिंग), निर्णयन (ऑफिशिएटिंग) एवं प्राथमिक उपचार (मेडिक) वर्कशॉप का आयोजन का उद्‌द्घाटन प्राचार्य महोदय डॉ. एके मिश्रा एवं जनभागीदारी अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर के किया गया। इस कोर्स वर्कशॉप में इंडियन राबी फुटबॉल एसोसिएशन से तीन प्रशिक्षक उपस्थित थे जिसमें अब्दुल वाहिद खान पठान, भारतीय रग्बी फुटबॉल टीम के फिजियोथेरेपिस्ट है। और विगत 9 वर्षों से अपनी सेवाएं भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन को दे रहें है। इनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को खेल के दौरान चोट लगने पर चोटयस्त खिलाडियों को किस प्रकारा से प्राथमिक उपचार दिया जाए इसकी जानकारी दी और साथ ही अपने साथ सी.पी. आर. के मॉडल लाए थे जिस पर प्रतिभागियों को सी.पी.आर का विशेष प्रशिक्षण दिया।

मुख्तार आलम विश्व रग्बी के द्वितीस स्तर के एजुकेटर हैं जिन्हें 30 वर्षों से अधिक अनुभव है, साथ ही पश्चिम बंगाल रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव हैं। इनके द्वारा मैच रैफरी की तकनीकी जानकारियों एवं बारीकियों से अवगत कराया गया।

श्री गौतम डागर विश्व रग्बी के कोच प्रशिक्षक है। यह भारतीय रग्बी फुटबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं और वर्ष 2007 से 2022 के मध्य राष्ट्रमंडलीय एवं एशियन खेलों में भारत का प्रतिनिधितव व टीम का नेतृत्व किया हैं। इनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कोचिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया।

इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ से चुने हुए 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणार्थियों में से प्राविण्यता वाले राज्य स्तरीय आयोजनों एवं प्रशिक्षणों में कोचिंग ऑफिशियेटिंग एवं मेडिक हेतु जिम्मेदारी निभाएंगे।

साथ ही महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के मध्य एम.ओ.यू. का निष्पादन भी किया गया। इसके अनुसार महाविद्यालय रग्बी फुटबॉल खेल के उन्नत प्रशिक्षण हेतु उत्कृष्टा केंद्र के रूप में कार्य कारेगा। एवं इस हेतु छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन प्रशिक्षको को उपलब्ध कराएगा। इससे महाविद्यालय के बी.पी.एड. एवं अन्य छात्रों को लाभ प्राप्त होगा।

इस कार्यक्रम का उ‌द्घाटन में प्राचार्य महोदय ने अपने उ‌द्बोधन में कहा की उन्हें गर्व है कि उनके महाविद्यालय ने पूरे राज्य में इस प्रकार की अभिनव पहल कर खेल के क्षेत्र में एक मील का पत्थर हासिल किया है। एवं जनभागीदारी अध्यक्ष ने अपने वक्तव्रू में कहा कि इस क्षेत्र के विधायक श्री अजय चंद्राकर जी खेल के माध्यम से युवाओं के विकास हेतु बहुत ही संवेदनशील हैं अतएव उनके ही प्रयासों से इस शासकीय महाविद्यालय में बी.पी.एड. पाठ्यक्रम प्रारम्भ कराया गया। जिसके फलस्वरूप आज यह कार्यक्रम के आयोजन से शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में कुरूद पूरे प्रदेश में एक पायदान आगे बढ़ गया हैं। भविष्य में भी जनभागीदारी समिति के द्वारा छात्रहित में ऐसे बेहतरीन आयोजन कराया जावेगा और ऐसे आयोजनों के सफलता हेतु कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। अंत में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष द्वारा आभार प्रदर्शन के पश्चात् प्राचार्य महोदय के अनुमति से उद्घाटन कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Uncategorized