मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज के मुताबिक पुलिस ने गोली नही चलाई लेकिन नईम, कैफ, बिलाल, रोमान और आयान के सीने में गोली लगने से मौत होती है !

मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज के मुताबिक पुलिस ने गोली नही चलाई लेकिन नईम, कैफ, बिलाल, रोमान और आयान के सीने में गोली लगने से मौत होती है !

मृत जिस्म इंसानों की थी। गोलियां लोहे की थी, यदि गोलियां पुलिस ने नही चलाई तो किसके हाथों की उंगलियों ने ट्रीगर दबाया ? इस कत्लों गारत के पीछे आखिर किसका हाथ है ?

22 साल का नौजवान मोहम्मद कैफ फेरी लगाकर काॅस्मेटिक समान बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। 17 साल का आयान विद्यार्थी था। 34 वर्षीय 4 बच्चों का बाप नईम गाजी की मिठाई की दुकान थी। इस अघोषित किन्तु सुनियोजित गोलीकाण्ड में बिलाल और रोमान की भी गोली लगने से मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि 40 साल के रोमान खान की मैय्यत हयातनगर इलाके के कब्रिस्तान में पुलिस वाले बड़ी जल्दबाजी में करा देते हैं।

आईए इस कत्लेआम की प्रारंभिक जानकारी से अवगत हो जाएं। एक बेहद उतावले वकील विष्णु शंकर जैन जो हर जगह जमीन के ही अन्दर के मंदिर ढूंढते रहते हैं। विष्णु शंकर जैन 19 नवम्बर 2024 मंगलवार को‌‌ संभल के न्यायालय में आवेदन दायर कर जामा मस्जिद संभल का सर्वे कराने की मांग करते हैं। यहां यह बताना जरूरी है, कि वकील विष्णु शंकर जैन भोजपुर की मस्जिद,‌ कुतुबमीनार‌ और ताजमहल की खुदाई के लिए आवेदन पहले ही न्यायालय में लगा चुके है। संभल जामा मस्जिद के इस केस में न्यायालय अज्ञात कारणों से बेहद जल्दबाजी में नज़र आती है। विष्णु शंकर जैन जिस दिन आवेदन लगाते, उसी दिन आदेश हो जाती है, रहस्यमय तरीके से अवकाश के दिन रविवार को खुदाई की तैयारी की जाती है। जामा मस्जिद संभल के इंतजामिया कमेटी और दिगर संभावित पक्षकारों का पक्ष जाने – सुने बगैर कोर्ट ने एकपक्षीय सर्वे आदेश पारित कर देती है।

हमेशा की तरह इतवार को मुस्लिम जमात फज़र की नमाज़ अदा कर मस्जिद से निकल ही रहे थे, कि अलसुबह सर्वे टीम के पीछे -‌‌ पीछे नारा लगाती हुजूम मस्जिद पहुंचती है।

National Special