राजधानी रायपुर में बीती रात पुलिस प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. SSPसंतोष सिंह ने खुद CSP और टीम के साथ मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर औचक निरीक्षण कर सघन चेकिंग में कई अलग-अलग कार्रवाई की है. SSP संतोष सिंह देर रात जयस्तंभ चौक पर पुलिस की टीम को ब्रीफिंग करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने औचक पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया कि रात्रि चेकिंग में क्या ध्यान रखना है.
पुलिस की टीम के साथ अफसरों ने मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर चेकिंग के दौरान एल्कोमीटर से जांच आकर ड्रंकन ड्राइविंग पर गाड़ियों की जप्ती की, कई दर्जन संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. वहीं कुछ के साथ संदिग्ध सामन पकड़ा गया जिन पर कार्रवाई की गई.
देर रात तक चेकिंग चलती रही. इस दौरान सीएसपी आज़ाद चौक अमन झा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी और थाना प्रभारी गण दल बल सहित उपस्थित रहे.