एशियन एकेडमी अवार्ड्स में “मेडिसिन “शॉर्ट फिल्म की जीत!

एशियन एकेडमी अवार्ड्स में “मेडिसिन “शॉर्ट फिल्म की जीत!

पिछले साल रायपुर मे शूट हुई short फिल्म “Medicine” को Asian Academy Awards Scripted में best film का award मिला. इसमें रायपुर के लगभग 40 लोगों ने काम किया है ,

पिछले वर्ष रायपुर मे शूट हुई short फिल्म “Medicine” को Asian Academy Awards Scripted में best film का award मिला. इसमें रायपुर के लगभग 40 लोगों ने काम किया है ,मुख्य भूमिका मैं Sumitra Sahu है, वहीं अन्य कलाकारों मैं विनायक अग्रवाल ,दर्शन जैन, Pihu, देवेन्द्र पांडे, किशोर मंडल है , line production का कार्य Amit Jain ने किया ,जिसमें मंगल, अमर, hemendra सहयोगी रहे, फिल्म के निर्देशक ,निर्माता William Mckegg , निर्माता Petrina D’Rozario, और कलाकारों मैं New Zealand से George Mason, Phoenix Connolly थे जो New Zealand से आए थे
इस शॉर्ट फिल्म “मेडिसिन” के सफर के दौरान, एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म (स्क्रिप्टेड) के लिए एकेडमी अवार्ड जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह भव्य अवार्ड समारोह सिंगापुर के खूबसूरत कैपिटल थिएटर में आयोजित किया गया और इसे टेलीविजन और ऑनलाइन पर लाइव प्रसारित किया गया।

एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स, एशियाई क्षेत्र के प्रीमियम फिल्म और टेलीविजन अवार्ड्स हैं, जो विश्व की आधी आबादी को कवर करते हैं। यह हमारे अद्भुत “मेडिसिन” टीम के लिए एक शानदार प्रमाण है, जिसकी शूटिंग पिछले साल रायपुर ,Aarang में शूटिंग किया गया।

International