मिड लाइफ अस्पताल के विरुद्ध तेलीबांधा थाने में शिकायत
रायपुर। हमेशा विवादों में रहने वाले तेलीबांधा स्थित मिड लाइफ अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध थाने में मरीज को जबरन वेंटीलेटर पर डालने और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में तेलीबांधा थाने में। शिकायत की गई है। मरीज के परिजनों ने उचित करवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी पूर्व एल्डरमैन विवेक बर्धन की चाची सास श्रीमती संध्या पाल को ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से घर के पास तेलीबांधा स्थित मिड लाइफ अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गाया था। किंतु अस्पताल प्रबंधन और वहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा मरीज को गंभीर बताते हुए उसके परिजनों से तत्काल पैसे जमा करने का दबाव डाला गया। पूर्व एल्डरमैन श्री विवेक बर्धन ने बताया कि मरीज को वेंटीलेटर में डालने का प्रयास किया जा रहा था। विरोध करने पर चिकित्सकों द्वारा दुर्व्यहार किया जा रहा था। । इस मामले में तेलीबांधा थाने में शिकायत कर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के विरुद्ध उचित करवाई करने की मांग की गई है। श्री बर्शन ने बताया कि इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से भी को जायेगी।