रायपुर । राष्ट्रपति पुलिस निशान अलंकरण समाराेह-2024 में शामिल हाेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार सुबह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित है। 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड साैंपा। सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिलने वाला ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर)’ देश का सर्वोच्च सम्मान है।