हिंद महासागर में मौजूद मायोट द्वीप से शक्तिशाली चक्रवाती तूफ़ान चिडो के टकराने के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.
इस द्वीप पर फ्रांस का अधिकार है. बताया जा रहा है इलाक़े में यह पिछले 100 साल का सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है.
फ़िलहाल कम से कम 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. लेकिन राहतकर्मियों ने जो तबाही वहां देखी है उसके बाद कहा है कि मरने वालों की तादाद इससे कहीं अधिक होने वाली है.
अधिकारियों के मुताबिक़ तूफ़ान की वजह से सैंकड़ों की संख्या में लोगों की मौत की आशंका है. राहतकर्मी अब भी कुछ प्रभावित इलाक़ों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
मायोट की आबादी 3,20,000 है. इस वक्त वहां हज़ारों लोग भोजन, पानी और शेल्टर के बिना रह रहे हैं.