किसी को मुर्गा बनवाया तो किसी को पट्टों से पीटा, SSP का तेवर देख खौफ में आ गए बदमाश

किसी को मुर्गा बनवाया तो किसी को पट्टों से पीटा, SSP का तेवर देख खौफ में आ गए बदमाश

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जिले के SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों को थाने बुलाकर जमकर क्लास लगाई। यहां अलग-अलग मामले में दर्ज बदमाशों को बुलाकर उनकी परेड लगवाई। पुलिस बदमाशों को पुलिस पट्टे से पीटते दिखी। साथ ही बदमाशों को मुर्गा भी बनाया। पुलिस ने अलग-अलग इलाके के करीब 100 बदमाशों को थाने तलब किया था। जिसने आने में आने में आनाकानी की उसे पुलिस की टीम गाड़ी में जबरन उठाकर ले गई। इन बदमाशों के खिलाफ अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के मामले दर्ज हैं।

पुलिस का दिखा कड़ा तेवर देख डरे बदमाश
पुलिस ने 100 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में बुलाया। इसके बाद रायपुर के नवनियुक्त SSP लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों से एक-एक कर उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने बदमाशों को क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर अलग-अलग खड़ा किया और सजा बुनाई। एसपी ने हत्या, हत्या के प्रयास, चाकूबाजी जैसे मामले के बदमाशों को अलग खड़ा करके मुर्गा बना दिया।

चिल्लाते रहे बदमाश पीटती रही पुलिस
पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाश डर गए। एसएसपी के कहने पर पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पुलिस के पट्टे से जमकर पीटा। पुलिस की पिटाई से बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए। बदमाशों ने एसएसपी के सामने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि वह अब कभी भी अपने मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सही तरीके से रहने की सलाह दी।

पहले भी हुए थे ऐसे एक्शन
यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी पुलिस के जवानों ने बदमाशों की परेड लगाई थी। 18 दिसंबर को भी एएसपी के निर्देश पर करीब 150 नामचीन बदमाशों को थाने में बुलाकर उनकी परेड लगवाई गई थी। पुलिस ने बदमाशों से शांतिपूर्व रहने को कहा। अधिकारियों ने कहा कि अगर शांति में किसी तरह की बाधाएं डाली तो आगे सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Chhattisgarh Crime