दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समुदायिक कार्यक्रम में भारत और कुवैत के बीच रिश्तों के बारे में बयान दिया.
उन्होंने कुवैत आने को यादगार बताते हुए वहां की सरकार और जनता का भी आभार जताया.
प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे लिए ये पल बहुत ख़ास है. चार दशक से भी ज़्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में चार घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक लग गए.”
उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है.”
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत के स्टार्टअप कुवैत के फ़िनटेक, हेल्थकेयर, ग्रीन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट शहरों के लिए भी आख़िरी समाधान साबित हो सकते हैं. भारत के सक्षम युवा कुवैत के भविष्य को भी नई मज़बूती दे सकते हैं.”
कोरोना के दौर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जब भारत को सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को लिक्विड ऑक्सीज़न की सप्लाई दी. मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया.