छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कलार समाज सम्मेलन संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कलार समाज सम्मेलन संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कलार समाज द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, संगीता सिन्हा, युवराज सिन्हा (प्रदेश अध्यक्ष, कलार समाज छत्तीसगढ़) और क्षेत्र के युवा नेता संदीप सिन्हा उपस्थित रहे। इसके अलावा, पूरे प्रदेश भर से समाज के पदाधिकारी भी इस सम्मेलन में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर से स्वजाति बंधुओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन में कलार समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई और समाज की समृद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।

वहीं युवा नेता संदीप सिन्हा ने इस कार्यक्रम में समाज के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और समाज के विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम करने का संकल्प लिया।

Chhattisgarh