भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सिरीज़ के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की है.
मेलबर्न में चल रहे इस मैच में लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं. आस्ट्रेलिया की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर जाडेजा के शिकार हुए हैं.
फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा 38 और मैमस लाबुशेन 12 रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं.
इससे पहले आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. इस मैच में भारत ने शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखा है.
पांच टेस्ट मैचों की यह सिरीज़ फ़िलहाल एक-एक की बराबरी पर है. भारत ने सिरीज़ का पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी.
ब्रिसबेन में खेला गया सिरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा था और ड्रा पर समाप्त हुआ था.