मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई शीर्ष नेता रहे मौजूद

मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई शीर्ष नेता रहे मौजूद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

उनके पार्थिव शरीर को सुबह उनके आवास से कांग्रेस मुख्यालय और फिर वहां से दिल्ली के निगमबोध घाट लाया गया.

अंतिम संस्कार के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत तमाम गणमान्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी निगमबोध घाट पर मौजूद थे, उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले जब पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पर पहुंचा तो राहुल गांधी पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन में बैठे दिखाई दिए. उन्होंने अर्थी को कंधा भी दिया.

92 साल के सिंह का निधन गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था. भारत सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

कांग्रेस ने सात दिनों तक 26 दिसंबर से एक जनवरी तक अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

National