नए साल पर बस्तर को मुख्यमंत्री की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

नए साल पर बस्तर को मुख्यमंत्री की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर हैं. अपने जगदलपुर दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने बस्तर वासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम साय ने 356 करोड़ के 228 विकास कार्यों शिलान्यास व लोकार्पण किया है. लोकार्पण कार्यक्रम को कुथ ही देर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संबोधित करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को सौंपा प्रमाण पत्र : लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. जिसके बाद ऋण का चेक भी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने वितरित किया है

बस्तर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज : विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के मंच पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री केदार कश्यप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग और बस्तर संभाग के सभी भाजपा विधायक मौजूद हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बस्तर को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का ऐलान किया है. बीजेपी की साय सरकार ने बस्तर संभाग में तेजी से विकास कार्य करने की बात कही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग के जगदलपुर में 356 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया है.

Chhattisgarh