पीएम मोदी के तंज़ पर अरविंद केजरीवाल का जवाब

पीएम मोदी के तंज़ पर अरविंद केजरीवाल का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर्स के लिए 1,675 फ्लैट्स और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के मौक़े पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर तंज़ कसा था. अब इस पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज प्रधानमंत्री ने अपने पूरे भाषण में दिल्ली के लोगों को और उनकी चुनी गई सरकार को गालियां देने का काम किया.”

उन्होंने कहा, “साल 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं. केंद्र सरकार बीजेपी की और दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी की. इन 10 सालों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इतने काम किए कि मैं कई घंटों तक काम गिना सकता हूं.”

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर उन्होंने 10 साल में काम किए होते तो आज उन्हें दिल्ली के लोगों को इतनी गाली देने की ज़रूरत नहीं होती, वह अपने काम गिनाते.

उन्होंने कहा, “साल 2020 में बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए थे. इसमें (संकल्प पत्र) उन्होंने कहा था कि 2022 तक दिल्ली में सब लोगों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे. पांच सालों में इन्होंने 4700 मकान बनाए हैं, दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी ने शायद दो सौ साल का प्रोग्राम बनाया है.”

National