प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ़ दरगाह के लिए चादर भेजने पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.
ओवैसी ने कहा, ये जो पूरे देश में बीजेपी, संघ परिवार की ओर से उनका हर संगठन कोर्ट जा रहा है कि यहां पर खुदाई हो, वहां पर खुदाई हो, ये मस्जिद नहीं है, ये दरगाह नहीं है. ये क़ब्रिस्तान नहीं है. प्रधानमंत्री अगर चाहते हैं तो इन तमाम चीज़ों पर रोक लग जाएगी.”
“…सिर्फ चादर भेजने से कुछ फ़ायदा नहीं होगा, आप चादर तो भेज रहे हैं लेकिन आप ही के चाहने वाले कोर्ट जा रहे हैं कि ख़्वाजा की दरगाह, दरगाह नहीं है.”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी की तरफ से चादर चढ़ाने अजमेर शरीफ गए हैं.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि ‘इस पवित्र मौके पर हम देश में अच्छा माहौल बनाना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, “यह हमारे देश की पुरानी परम्परा है. उर्स के समय में अजमेर दरगाह में जाने और प्रधानमंत्री की ओर से ग़रीब नवाज़ के यहां चादर चढ़ाने का जो मौका मुझे मिला है, उसमें प्रधानमंत्री जी का भाईचारा का संदेश है.”