कोविड महामारी का भयावह दौर शुरू होने के पांच साल बाद चीन में एक और नए वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ये नया वायरस ख़ासकर 14 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है.
उत्तरी चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) नाम के इस वायरस के संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि इस वायरस के कारण व्यक्ति में सर्दी ज़ुक़ाम और कोविड-19 जैसे लक्षण नज़र आते हैं और ये तेज़ी से फैल रहा है.
चीन के पड़ोसी देश स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. वहीं भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक का कहना है कि अभी चिंता की बात नहीं है.
वहीं, भारत के परिवार कल्याण मंत्रालय ने डीजीएचएस की अध्यक्षता में शनिवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक भी बुलाई. इस दौरान विस्तृत चर्चा के बाद कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी.
मसलन चीन में फ्लू के मौसम को देखते हुए स्थिति असामान्य नहीं है. एचएमपीवी इस मौसम में होने वाला सामान्य रोगजनक है. सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है. साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी चीन की स्थिति के बारे में समय पर जानकारी साझा करने का अनुरोध किया गया है.