तुर्की ने इराक और सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. तुर्की ने पिछले सप्ताह इस्तांबुल में हुए धमाके के बाद ये कार्रवाई शुरू की है.
तुर्की ने इस धमाके के लिए कुर्दिश चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि हमले में सिर्फ उत्तरी सीरिया में ही 31 लोगों की मौत हो गई है.
इस्तांबुल में हुए बम धमाकों मे छह लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
हालांकि कुर्दिश संगठन पीकेके ने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है. तुर्की ने इस ऑपरेशन को क्लॉ सोर्ड का नाम दिया है.
तुर्की के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उन कुर्दिश ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से तुर्की के खिलाफ हमले किए जा रहे थे.
सीरियाई-कुर्दिश प्रवक्ता ने बताया कि आतंरिक रूप से विस्थापित लोगों के दो गांवों पर हमला किया गया है.