रायपुर : महिला कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता सबा अली ( रहमुन निशा ) ने वार्ड क़ 34 पं रविशंकर शुक्ल वार्ड से पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की है। सबा अली ( रहमुन निशा ) छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस में विगत 15 वर्षों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और संगठन के विभिन्न आंदोलनों और कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वार्ड के लिए सेवाएं:
पिछले 15 वर्षों से वरिष्ठ कांग्रेस नेता के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने में अहम भूमिका निभाई है। उनके द्वारा किए गए प्रयासों ने वार्ड के लोगों में विश्वास और समर्थन पैदा किया है।
राजनीतिक अनुभव और पद:
सबा अली ( रहमुन निशा ) वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी सचिव के पद कार्य कर रही है , लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सेक्टर प्रभारी के रूप में संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाई।
सबा अली ( रहमुन निशा ) ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि वे वार्ड 34 पं रविशंकर शुक्ल वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को दूर करने और क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के समर्थन से वे वार्ड के विकास में प्रभावी भूमिका निभाने का लक्ष्य रखते हैं।
जनता का समर्थन:
सबा अली ( रहमुन निशा ) की मेहनत, संगठन के प्रति निष्ठा और जनसेवा की भावना के चलते उन्हें वार्ड के लोगों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। उनकी दावेदारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्ड के नागरिकों में उत्साह का माहौल है।
वार्ड क़ 34 पं रविशंकर शुक्ल वार्ड के लिए प्राथमिकता:सबा अली ( रहमुन निशा ) ने क्षेत्र के विकास, साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं में सुधार और सभी वर्गों के लोगों के हितों की रक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया है। उन्होंने विश्वास जताया है कि वे वार्ड 34 के नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।