चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) तेजी से फैल रहा है और अब यह वायरस भारत में भी पैर पसारने लगा है. देश में अब तक इस वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं. इसके मद्देनजर कई राज्यों ने अलर्ट जारी कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग इससे संबंधित सतर्कता बढ़ाने के प्रयासों में जुटा है.
बेंगलुरु में दो मामलों के बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी 2 महीने के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही तमिलनाडु में भी दो बच्चों में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. इसमें से एक चेन्नई का मामला है तो दूसरा सलेम जिले का. सरकार ने बताया कि दोनों की स्थिति स्थिर है और दोनों पर निगरानी रखी जा रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने सोमवार को भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद कहा कि सरकार इस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और इसको लेकर किसी भी प्रकार की चिंता की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और देश में सामान्य श्वसन वायरस में कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं देखी गई है.
एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक वायरल रोगाणु है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. इस वायरस का पहला पता 2001 में चला था. यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है और ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस’ (आरएसवी) से निकटता से जुड़ा हुआ है. एचएमपीवी खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. यह वायरस मामूली श्वसन समस्याओं से लेकर गंभीर जटिलताओं तक का कारण बन सकता है.