भारतीय अर्थव्यवस्था को लग सकता है झटका, जानिए कितनी रह सकती है विकास दर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लग सकता है झटका, जानिए कितनी रह सकती है विकास दर

भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 फ़ीसदी रहने का अनुमान है.

पिछले वित्त वर्ष में जीडीपी की ग्रोथ 8.2 फ़ीसदी थी.

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय यानी एनएसओ ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है.

एनएसओ के मुताबिक़ वास्तविक जीडीपी के इस साल 6.4 फ़ीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी की वृद्धि दर 8.2 फ़ीसदी बताई गई थी, हालाँकि ये आंकड़ा भी प्रॉविजनल ही है.

आर्थिक ग्रोथ के ये आंकड़े कुछ चिंता में डालने वाले हैं, क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6.6 फ़ीसदी रहने का अनुमान जताया था. ज़ाहिर है एनएसओ का आंकड़ा इससे कम है.

साल 2022-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7 फ़ीसदी रही थी.

National