छत्तीसगढ़ में उद्योगपति गौतम अडानी का मेगा प्लान, 65 हजार करोड़ के निवेश का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ में उद्योगपति गौतम अडानी का मेगा प्लान, 65 हजार करोड़ के निवेश का किया ऐलान

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय से उनके निवास स्थान में मुलाकात की. उसके बाद राज्य में अडानी समूह ने भारी भरकम निवेश का ऐलान किया. सीएम साय से मुलाकात के दौरान रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी बयान में अडानी समूह के निवेश की जानकारी मीडिया को दी गई है.

छत्तीसगढ़ में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अडानी समूह छत्तीसगढ़ में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसमें रायपुर, कोरबा, रायगढ़ में विद्युत परियोजना में निवेश शामिल है. इसके अलावा सीमेंट उद्योग में भी में अडानी समूह निवेश करेगा. इस तरह छत्तीसगढ़ में अडानी समूह उद्योग विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा.

सीएम साय के साथ गौतम अडानी की मीटिंग में रक्षा संबंधी उपकरणों के राज्य में निर्माण को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ-साथ ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना में संभावित सहयोग पर चर्चा की बात की गई है. छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर की स्थापना पर भी बात हुई है – छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग

रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अडानी ग्रुप के बिजली प्लांट का विस्तार होगा. इसके लिए 60,000 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की घोषणा अडानी ग्रुप ने की है. इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट का इजाफा होगा. अडानी समूह सीमेंट प्लांट के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा- छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग

सीआरआर के तहत अडानी ग्रुप करेगा खर्च: अडानी ग्रुप सीआरआर (Corporate Social Responsibility) यानि कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत छत्तीसगढ़ में खर्च करेगा. इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में अडानी समूह अपना योगदान देगा. सीआरआर के तहत अगले चार साल में कुल 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता अडानी ग्रुप करेगा.

Chhattisgarh