दिनांक ११ जनवरी 2025, शनिवार को बेहरा कॉलोनी, पंडरी, रायपुर में रायपुर जिला अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में रायपुर जिला के 16 इकाई अध्यक्षों ने आपस में चर्चा कर सर्वसम्मति से राजीव नायक को रायपुर जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ घासी घसिया महासमाज प्रदेश अध्यक्ष सचिन खरे , रायपुर संभाग अध्यक्ष अशोक भारती , रायपुर जिला स्थाई समिति तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में लिया गया।
बैठक की मुख्य बातें सभी 16 इकाई अध्यक्षों ने अपने-अपने इकाई के लेटरहेड पर राजीव नायक जी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सहमति दी।
पूर्व रायपुर जिला अध्यक्ष युवराज सेन्दरे ने भी इस बैठक में मौखिक सहमति प्रदान की।
स्थाई समिति द्वारा विचार-विमर्श के पश्चात राजीव नायक को रायपुर जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
प्रदेश अध्यक्ष सचिन खरे
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षः विनोद कुमार नायक एवं श्रीमान लंगूर सोनी
पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा
रायपुर अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक भारती एवं उनकी टीम
रायपुर संभाग सचिव : नरेश नेताम
पूर्व रायपुर जिला अध्यक्ष युवराज सेन्दरे
विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष और पदाधिकारीगण की के उत्कल इकाई घसिया समाज से संरक्षक शैलेन्द्र नायक एवं सचिव सूरज नेताम जी, डगनिया इकाई समाज अध्यक्ष धनेश्वर नायक, आमापारा इकाई समाज अध्यक्ष दुष्यंत सोनी जी पीरगढ़ इकाई समाज अध्यक्षसीताराम सेन्द्रे ।
पुजारी मगर इकाई समाज अध्यक्ष गोविंद भारती, कालीबाड़ी इकाई समाज अध्यक्ष निखिलेश सागर जी, पेंशन बड़ा इकाई समाज अध्यक्ष रमेश सोनी।
जानकी मंदिर इकाई समाज के अध्यक्ष सचिवालय सेंडे
सिमरन सिटी इकाई समाज अध्यक्ष पंकज सौनी कॉलोनी समाज अध्यक्ष संतोष बंछोर, गीता नगर इकाई समाज अध्यक्ष रमेश सेन्द्र जी.
शीतला कॉलोनी पंडरी समाज अध्यक्ष सत्य नागेश
बेहरा कॉलोनी पंडरी समाज के अध्यक्ष श्यामू डोंगरे जी, माना इकाई समाज के अध्यक्ष राकेश सेंद्र, बिरगांव इकाई समाज के अध्यक्ष डमरू सोनी । गुढ़ियारी इकाई समाज अध्यक्ष राजेश सोनी । को जिम्दारी दी गई।
युवा और वयोवृद्ध मित्र
धन्यवाद और शुभकामनाएं:
रायपुर जिला संगठन की ओर से इस बैठक में शामिल होने और सहयोग प्रदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जाता है। समाज और संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी अब ऊर्जावान और समर्पित जिला अध्यक्ष राजीव नायक को सौंपी गई है। हम आशा करते हैं कि वे समाज और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। शुभकामना दी।
जिला अध्यक्ष राजीव नायक ने पत्रकार वार्ता लेकर कहा मेरी पहरी प्रथमिक्ता समाज के सभी वे जोग जिनका जातिप्रमाण पत्र बनवाने के लिए शासन प्रशान से बात कर सरली करण करवा है।वही उन्होने कहा प्रदेश मे 12 लाख से अधिक हमरे समाज की जन संख्या है उसके बावजुद एक भी हमारा भवन नही है। जिसकी पहल हम करेगे।