छत्तीसगढ़ रग्बी एसोसिएशन द्वारा स्व महंत लक्ष्मी नारायण दास स्मृति में 7वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब-जूनियर (लड़के और लड़कियां) टच रग्बी सेवेंस – चैम्पियनशिप 2025 ट्राफी का आयोजन 19 दिसंबर
छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा, रायपुर में आयोजित होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के आठ जिलों की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सहमति दे दी है इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्वालियर में भाग लेंगी। छत्तीसगढ़ रग्बी एसोसिएशन के सचिव अयाज अहमद खान और कोषाध्यक्ष इमरान खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा
स्व श्री महंत लक्ष्मीनारायण दास कि स्मृति में प्रतियोगिता करवाने को लेकर हम सभी रग्बी खिलाड़ी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्री महंत लक्ष्मीनारायण दास खेल के प्रति जागरूक थे इतिहास बताता है,वे पांच वर्ष के आयु में अपनी पिता के मृत्यृ के पश्चात् रायपुर आये और आठ वर्ष के आयु में उन्हें जैतुसाव मठ का महंत बना दिया गया थे । उहोंने मिडिल स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की थी। इस मठ और मंदिर के एक भाग में महावीर व्यायाम शाला सन् 1910 में स्थापित की गयी थी जिसका उद्देश्य समाज के नवयुवकों को राष्ट्र हित में संगठित करना था, ठीक उसी प्रकार जैसे तिलक ने महाराष्ट्र में अखाड़ों की स्थापना की थी। जो उनकी खेल रुचि को दर्शाता है ।उनकी स्मृति में प्रतियोगिता आयोजित कराना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।