बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले मामले में छत्तीसगढ़ की रेलवे पुलिस फोर्स जिस संदिग्ध व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, उसे अब छोड़ दिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले मामले में छत्तीसगढ़ की रेलवे पुलिस फोर्स जिस संदिग्ध व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, उसे अब छोड़ दिया गया है। 18 जनवरी की शाम से रातभर तमाशे के बाद हमले के संदेही को मुंबई पुलिस दुर्ग रेलवे स्टेशन में छोड़कर खाली हाथ वापस मुंबई लौट गई। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर जिस फोटो के आधार पर मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर पुष्टि की थी, उसे छोड़ क्यों दिया? असली संदिग्ध आरोपी गया कहां?
मुंबई पुलिस अपने इंटेलिजेंस के दम पर दुर्ग आरपीएफ को फोटो भेजकर संदिग्ध के शालीमार-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में होने की सूचना दी थी। उसे मुंबई से दुर्ग होते हुए बिलासपुर जाने की जानकारी दी थी। इस आधार पर ही दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध व्यक्ति आकाश कैलाश कनौजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। यहां तक की आरपीएफ ने संदिग्ध की फोटो वाट्सएप से दोबारा मुंबई पुलिस को भेजकर शिनाख्ती भी करवाई। इस पर मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो सही होने की जानकारी दी। रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट माना में आने की बात भी कही। इसके बाद संदिग्ध को आरपीएफ चौकी में बैठाकर रखा गया था।
तस्वीर की पहचान के बाद ही आरोपी को हिरासत में लिया’
इस संबंध में दुर्ग आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने मीडिया के सामने चर्चा में कहा था कि मुंबई पुलिस की ओर से भेजे गये तस्वीर की पहचान के बाद ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में बाकी की जांच-पड़ताल करने के लिये मुंबई पुलिस रायपुर एयरपोर्ट आयेगी, फिर वहां से दुर्ग जायेगी। मुंबई पुलिस ही मामले की छानबीन करेगी। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। हमें केवल हिरासत में लेने के लिये कहा गया था।
मैंने कुछ भी गलत नहीं किया: आकाश कनौजिया
वहीं मीडिया से चर्चा में आकाश कनौजिया ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मुझे पूछताछ के लिए यहां लाया गया था और अब मुझे रिहा कर दिया गया है। मैं आरोपी नहीं हूं। वो हमलावर मेरे जैसा दिख रहा था, इसलिये मुझे ही पकड़ लिया गया पर वो मैं नहीं हूं।
जानिये बांद्रा क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने क्या कहा?
इससे पहले मुंबई पुलिस संदेही आकाश कैलाश कनौजिया को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर आरपीएफ पोस्ट से बाहर ले गई। देर रात तक मामले में गहन पूछताछ भी की। बांद्रा क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया पूरा कर ली गई है। उन्होंने संदेही को मुंबई न ले जाकर छोड़ने की बात कही। संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस की ओर से जारी करने और क्या इस मामले में गलती हुई है
आदि सवालों पर उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की गई। किसी प्रकार की गलती नहीं हुई है। संदिग्ध के आधार पर पकड़ा गया था। उलटे मीडिया पर ही बरसते हुए फुंडे ने कहा कि हमने इस मामले में संदिग्ध को डिक्लीयर नहीं किया था, हमने पहले ही कहा था कि हमें जांच पड़ताल करने दीजिये। जो संदिग्ध लगेगा उसकी जांच तो करेंगे ही। संदेही का फोटा हमने वायरल नहीं किया है। मीडिया ने ही फोटो वायरल की है। जब संदिग्ध आरोपी नहीं है तो उसके ट्रांजिट रिमांड पर लेने की बात ही नहीं है।
सुलगते सवाल?
इस मामले में बड़ा सवाल ये है कि क्या असली संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई को भांप कर कहीं रास्ते में ही किसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर कहीं चला तो नहीं गया? पुलिस के पकड़ने से पहले ही कहीं फरार तो नहीं हो गया? मुंबई पुलिस जिस सूचना के बल पर आरोपी के ट्रेन में होने की बात कही थी। यहां तक की आरपीएफ को फोटो भेजकर जानकारी भी दी थी। दुर्ग आरपीएफ की ओर से दोबारा फोटो भेजने पर शिनाख्ती भी की थी। फिर सवाल ये है कि असली संदिग्ध आरोपी गया कहां? कहीं दुर्ग से पहले की किसी रेलवे स्टेशन पर उतर तो नहीं गया?
बताया जाता है कि आरोपी को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पकड़ने के लिए आरपीएफ जनरल बोगी में पहुंची थी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई को भांपकर किसी दूसरे बोगी में जाकर छिपकर बैठ गया था। बाद में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्ति आकाश को हिरासत में लिया गया था। सवाल ये है कि आरोपी दुर्ग से पहले किसी अन्य स्टेशन पर तो नहीं उतर गया? पुलिस से बचने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के किसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर कहीं छिप तो नहीं गया? आखिर असली संदिग्ध आरोपी गया कहां? इस तरह के तमाम सुलगते सवाल हैं? फिलहाल, असली संदिग्ध आरोपी के पकड़ने के बात ही मामले की सच्चाई सबके सामने आयेगी।