छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद में मैनपुर के भालू डिग्गी जंगल में सोमवार सुबह से शाम तक गोलीबारी हुई थी। सर्च ऑपरेशन में अब तक 11 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 11 नक्सली मारे गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि अभी और शव मिल सकते हैं।
सोमवार शाम मुठभेड़ खत्म होने के बाद से सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान 11 नक्सलियों के शव मिले।
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा प्रमुख भी शामिल
मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज एक करोड़, तो गुड्डू 25 लाख रुपए का इनामी था। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था।