अभिनेता सैफ़ अली ख़ान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, चाकू से हमले में हुए थे घायल

अभिनेता सैफ़ अली ख़ान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, चाकू से हमले में हुए थे घायल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

सैफ़ अली ख़ान पर हुए चाकू से हमले के पांच दिन बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

एक्टर करीना कपूर अपने पति को लेने अस्पताल पहुंचीं.

गुरुवार तड़के सैफ़ अली ख़ान के बांद्रा स्थित घर में एक शख़्स घुस गया था और इस दौरान उस शख्स ने सैफ़ पर कई बार चाकू से वार किए, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे.

इस हमले में सैफ़ अली ख़ान को छह जगह चोट आई, जिसमें उनकी रीढ़ और गर्दन पर गहरे घाव थे. डॉक्टरों ने बताया कि “सैफ़ अली ख़ान की रीढ़ से चाकू का ढाई इंच लंबा टुकड़ा निकाला गया.”

बाद में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को ठाणे से पकड़ा है. मुंबई ज़ोन-9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने हमलावर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद नाम के व्यक्ति की उम्र क़रीब 30 साल है और वह चोरी के इरादे से सैफ़ के घर में घुसा था.

इस अभियुक्त को ठाणे के हीरामंडी लेबर कैंप से पकड़ा गया. पुलिस ने पहले बताया था कि अभियुक्त पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

Chhattisgarh