केजरीवाल राक्षसी प्रवृति के है : गिरिराज सिंह

केजरीवाल राक्षसी प्रवृति के है : गिरिराज सिंह

चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने सीता हरण का प्रसंग जनता को सुनाया था. केजरीवाल ने कहा था कि रावण ने सोने के हिरण का रुप धरा था. केजरीवाल के इस बयान पर अब सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने तो अरविंद केजरीवाल रावण से भी ज्यादा खतरनाक बता दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये रुप बदलने में माहिर हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनाव में हिंदू बनकर लोगों क ठगने निकले हैं. गिरीराज सिंह ने कहा कि पहले राहुल गांधी ये काम करते थे अब अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल रावण की तरह बदलते हैं रुप”: गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल रावण की तरह वेश बदलकर हिंदू बन गए हैं. गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर हिंदू धर्म ग्रंथों को अपमानित करने का आरोप भी लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल पिछले चुनावों में मुस्लिम बन गए थे और मस्जिदों को तनख्वाह दे रहे थे. इस बार चुनावी हिंदू बने हैं. पुजारियों को भी वेतन देने का ऐलान किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरीके से केजरीवाल ने रामायण को तोड़ मरोड़कर पेश किया है वो गलत है. बच्चा बच्चा जानता है कि मृग का रुप किसने धारन किया था. ब्राह्मण बनकर कौन सीता माता का हरण करता है. गिरीराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल गलत पाठ पढ़ा रहे हैं.

Chhattisgarh